Virat Kohli announces wife Anushka's Pregnancy: Sachin, Dhawan & other leads Wishes |Oneindia Sports

2020-08-28 29

Virat Kohli announces wife Anushka's Pregnancy: Chahal, Rahul & others leads Wishes. Wishes poured in for Virat Kohli and Anushka Sharma as they announced pregnancy through a social media post on Thursday. The India captain took to Twitter to state that he is expecting his first child on January 2021.

विराट ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से गुड न्यूज शेयर की और बताया कि जनवरी 2021 में उनके घर नया मेहमान आएगा। विराट ने पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर करते हुए यह गुड-न्यूज सबको दी। फोटो में अनुष्का का बेबी बंप भी नजर आ रहा है। कोहली के जल्द पिता बनने की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्रिकेट जगत के सितारों ने भारतीय कप्तान और उनकी वाइफ अनुष्का को बधाई दी है।

#ViratKohli #AnushkaSharma #TeamIndia